जहानाबाद। स्थानीय खेल मैदान में सोमवार को जदयू के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कार्यकर्ताओें से गांवों में जाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संचालित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। बूथ अध्यक्ष एवं सचिव से लेकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं। विधानसभा प्रभारी मियां चोधरी की अध्यक्षता एंव हुलासगंज के प्रखंड अध्यक्ष भीम सेन प्रसाद द्वारा संचालित सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। ऐसी स्थिति में कार्यकर्ताओं को इस चुनाव की तैयारी में लग जाना है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश की जनता के व्यापक हित में ढेर सारे कार्य किए गए हैं। जरूरत है कि कार्यकर्ता आम जनों को इससे अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। हम सबों को चाहिए कि चुनाव की तैयारी सक्रिय रूप से जुटकर अपने नेता का मनोबल बढ़ाएं। इस मौके पर पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिद, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, शिववचन सिंह सन्यासी, राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, दिलीप कुशवाहा, इबरार अहमद, मुकेश विद्यार्थी, रणविजय सिंह, गौतम मांझी, वैजनाथ शर्मा, संतोष रंजन आदि लोगों ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
मेला में रोजगार के लिए चयनित किए गए 76 बेरोजगार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस