खगड़िया। परबत्ता विधायक आरएन सिंह ने सोमवार को अपने आवासीय परिसर में गोगरी प्रखंड के वासुदेवपुर पंचायत के दर्जनों लाभार्थियों के बीच राशनकार्ड का वितरण किया। वर्षों से राशनकार्ड से वंचित लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत राशन कार्ड मुहैया कराया गया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को सरकार की ओर से राशन कार्ड मुहैया कराया जा रहा है। जदयू के जिला उपाध्यक्ष प्रो. कृष्णदेव यादव ने वासुदेवपुर पंचायत के राशन कार्ड से वंचित लोगों की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसके बाद विधायक ने गोगरी एसडीओ को इसको लेकर निर्देश दिए थे। जिसके उपरांत गरीबों को राशन कार्ड मुहैया कराया गया। राशन कार्ड पाने वालों में रुबी देवी, सरिता देवी, पुष्पा देवी, प्रियंका देवी, हिटलर यादव, मंजुला देवी, सरिता, संजना आदि शामिल है। इस मौके पर जदयू जिला महासचिव मणिभूषण राय, प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, विजय चौधरी, मुखिया राजीव चौधरी आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस