नवपदस्थापित एसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों का लिया जायजा

मोतिहारी। रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा के सुरक्षा व्यवस्था का सोमवार की संध्या नवपदस्थापित जिला पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा ने जायजा लिया। इस क्रम में वे सबसे पहले मुख्य पथ स्थित रक्सौल थाना पहुंचे। इसके बाद डीएसपी संजय कुमार झा और थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के साथ सीमावर्ती प्रखंड के विभिन्न गांवों से नेपाल जानेवाली सड़कों का निरीक्षण किए। इस दौरान सीमावर्ती पनटोका पंचायत के पिलर संख्या 393 और देश का दूसरा सबसे बड़ा इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट पहुंच सीमाई इलाकों की जानकारी ली। एसपी श्री झा ने दैनिक जागरण को बताया कि पहली प्राथमिकता नागरिक सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, थाना क्षेत्र को बिचौलिया तंत्र से मुक्त करना, भू-माफियाओं और चिह्नित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना है। कांडों का सही समय से निष्पादन और थाना में पहुंचे पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं का समाधान पुलिसकर्मी विधिसम्मत तरीके से तत्काल करें। इसके लिए दिशा-निर्देश दिया। बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र काफी संवेदनशील है। इसके लिए नियमित वाहन जांच और सूचना तंत्र को मजबूत करने का आदेश दिया। इसके पूर्व दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाली मुख्यपथ स्थित रामगढ़वा थाना और रक्सौल थाना पहुंच पुलिसकर्मियों से अलग-अलग बातचीत किया। बताया कि अपराध और अपराधी से कोई समझौता नहीं। सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त रखने का आदेश दिया। इसके उपरांत सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे। पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि छौड़ादानो आपराधिक घटना का शीघ्र पर्दाफाश होगा। आपराधिक गिरोहों को चिहित कर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार