संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के सभा भवन में सोमवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा प्रखंड स्तरीय अधिवेशन प्रखंड अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार की अगुवाई में आयोजित किया गया। अधिवेशन में शिक्षकों ने अपनी पुरानी मांग, समान काम के बदले समान वेतन पर चर्चा की। अधिवेशन में पर्यवेक्षक व राज्य कार्यकारिणी सदस्य गोपाल कुमार झा ने बताया कि अधिवेशन का उद्देश्य राज्य स्तरीय आगामी आन्दोलन के लिए अपने आपको तैयार करना है। हमें संकल्प पत्र भरकर राज्य संघ को उपलब्ध कराना है ताकि आगे आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जा सके। 2020 का माध्यमिक शिक्षक का यह आंदोलन अपने आप में अछ्वुत होगा। क्योंकि इसका निर्णय ऊपर से नहीं, बल्कि विद्यालय स्तर से लेकर प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल स्तर से अधिवेशन कर आम शिक्षकों के द्वारा आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। इसलिए इसबार के आन्दोलन में संगठन एवं सरकार के बीच आर-पार की लड़ाई होगी। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मूल्यांकन परिषद के सचिव मिश्रीलाल यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य गोपाल कुमार झा, कोषाध्यक्ष असीम कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अधिवेशन में शिक्षक ने मांग पूरी नहीं होने पर बड़ी आंदोलन की बात कही। मौके पर डॉ प्रणव कुमार सिंह, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रभाकर भारती सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
जेएनयू में हुई हिसा पर छात्र राजद ने जताया आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस