प्रभारी जिला जज ने सिविल कोर्ट के लिए अधिगृहित भूमि का लिया जायजा

बेगूसराय : बलिया में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के लिए अधिगृहित की जा रही भूमि का रविवार को प्रभारी जिला जज सह एडीजे वन धर्मशील श्रीवास्तव ने जायजा लिया। सबसे पहले उन्होंने अधिग्रहित की जा रही जमीन का मुआयना किया। बलिया कटहा से पूर्व अवध- तिरहुत पथ के उत्तर सदानंदपुर के दीपक सिंह वाली जमीन को दिखाया गया।जमीन देखने के बाद बलिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अधिगृहित की जा रही उक्त जमीन के कागजात को देख उस पर अधिकारियों के साथ घंटो मंथन किया। कागजात का अवलोकन कर उस पर विचार- विमर्श करते हुए जमीन मालिक को बुलवाने का आदेश दिया ताकि उससे एक सहमति पत्र लेकर व सरकार द्वारा अधिगृहित किया जा सके । इसके बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया को भी प्रारंभ किया जा सके। बैठक में एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार, एएसपी सह बलिया डीएसपी अंजनी कुमार, सीओ अमृत राज बंधु, कोर्ट मैनेजर प्रीतोश, नाजिर मनोहर प्रसाद, अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मणिशंकर यादव, अशोक यादव,महासचिव राम नगीना सिंह, विनोद कुमार झा, सुनील महतो सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

गाय की ठोकर से नदी में गिरे छात्र की डूबने से मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार