मधेपुरा। डीएलएड प्रशिक्षित एवं टीईटी व सीटेटे के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार विभिन्न मांगों को लेकर मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में अभ्यर्थियों ने वर्तमान में चल रहे राज्य शिक्षक नियोजन में शामिल करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने बताया कि डीएलएड कोर्स को द्विवर्षीय मान्यता संसद के दोनों सदन से पारित कर 15 लाख सरकारी एवं निजी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाया गया। इस प्रशिक्षण के आधार पर सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित मानकर वेतन एवं सेवा को नियमित कर दी गई है। परंतु निजी स्कूल के शिक्षकों को इससे वंचित कर दिया गया। इसको लेकर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने राज्य के 2.5 लाख शिक्षकों के डीएलएड डिग्री को मान्यता देकर शिक्षक नियोजन में शामिल करने एवं आवेदन भरने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की है। मांगपत्र सौंपने में लोकेश कुमार, सुप्रिया भारती, कुमार राजीव रंजन, दीपक कुमार, विपिन कुमार, सुबोध कुमार, रूपेश कुमार, भारती कुमारी, ओम, प्रदीप कुमार, मु. जिशान अंसारी, आशिफ इकबाल सहित अन्य शामिल थे।
आक्रोशित व्यवसायियों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस