फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक पलटने से लगा जाम, परिचालन रहा प्रभावित

आरा। बबुरा-कोईलवर फोरलेन पर फूहां स्टेट ट्यूबवेल के समीप बिजली का केबल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक का चालक घायल हो गया तथा सड़क पर भीषण जाम लग गई। जानकारी के अनुसार, राजस्थान से बिजली केबल लेकर एक ट्रक पटना के एक ट्रांस्पोर्ट में जा रहा था तभी फूहां स्थित स्टेट ट्यूबवेल के समीप ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें चालक घायल हो गया। इसी के साथ ट्रक ले जा रहे अन्य साथी चालकों ने घायल हुए चालक को आनन-फानन में निजी अस्पताल में ले जा कर ईलाज कराया। जहां स्थिति नियंत्रण में बताई गई। फोरलेन पर ट्रक के पलटने के बाद परिचालन बाधित हो गया तथा अफरातफरी का माहौल हो गया।फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि फोरलेन पर जाम लगना कोई नयी बात नहीं है। सड़क पर किसी न किसी कारण से प्राय: नित्य  दिन जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। फोरलेन पर वैद्य या अवैद्य बालू लादकर चलने वाली वाहनों की बाढ़ सी आ गई है। जिनके परिचालन को लेकर किसी प्रकार के नियम-कायदे का पालन नहीं किया जाता है। मनमाने तरीके से वाहन चालक गाड़ी चलाते हैं। वहीं शासन-प्रशासन सब जानकर भी अनजान बनी रहती है। अनियंत्रित व नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी संचालन से दुघर्टनाएं आम बात बन गई है। 


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार