पूर्णिया। बिजली विभाग अपनी सभी कार्यशैली को स्मार्ट बना रहा है, लेकिन धरातल स्तर पर कामकाज अब भी आधा-अधूरा दिख रहा है। विभाग के तमाम प्रयास के बाद भी लोगों को सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। आलम यह है कि शहरी क्षेत्र में भी बांस-बल्ले के सहारे तार खींचकर लोग बिजली जलाने को मजबूर हैं। इस समस्या के समाधान में विभाग उदासीन है। विभाग सिर्फ जल्द ही सभी जगहों पर पोल लगाने का दावा मात्र करता है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि बांस पर बिजली की तार लटकाने से हमेशा हादसे का डर बना हुआ रहता है। वहीं बरसात और आंधी में इसके टूटने का खतरा बना हुआ रहता है।
प्याज की कीमत में कमी से लोगों को राहत यह भी पढ़ें
शहर को बांस-बल्ले के सहारे लटके तारों से मुक्त करने के लिए नगर निगम स्तर पर भी कवायद की गई। महापौर ने बिजली विभाग को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में बांस के सहारे टंगे तार की सूची उपलब्ध कराई। इसके बावजूद चिह्नित जगहों पर अब तक खंभा नहीं लग पाया है।
इधर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि काम तेज गति से हो रहा है। बिजली का खंभा, जर्जर तार आदि लगाने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधि सांसद और विधायक से सूची मांगी गई है ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस