अरवल । सिक्खों के पवित्र स्थल ननकाना साहब के परिसर में पत्थरबाजी और आपत्तिजनक दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा की जिला इकाई के तत्वाधान में रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया। इसके पूर्व में प्रधानमंत्री पुतले के साथ शहर के विभिन्न मार्गो पर प्रदर्शन भी किया गया। इसमें शामिल लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। दूसरी ओर बिहार विधान पार्षद राजन जी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सीएए के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को सीएए के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि सीएए एवं एनआरसी बिल से किसी की नागरिकता समाप्त होने वाला नहीं है। एनआरसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके लिए अभी तक कोई मसौदा तैयार नहीं किया गया है। विपक्ष नाहक में अफवाह फैला कर भारत को अस्थिर करना चाहता है। इसके माध्यम से भाजपा सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय पासवान के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शंकर सिंह, हरेंद्र सिंह, चंदन चंद्रवंशी, भास्कर कुमार, गुड्डू कुमार, दीनानाथ कुमार के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
कलश यात्रा के साथ ही आरंभ हुआ गायत्री महायज्ञ का अनुष्ठान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस