बक्सर : सूबे में जारी मद्य निषेध कानून के बावजूद अब तक न तो शराब पीने वाले कम हुए हैं और न शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सकी है। इस दिशा में पुलिस के साथ ही उत्पाद विभाग की कार्रवाई के दौरान देर रात से अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसकी जानकारी देते उत्पाद अवर निरीक्षक हैदर अली ने बताया कि रविवार दोपहर 11 बजे गंगा ब्रिज स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर की जा रही जांच के दौरान यूपी से आ रहे एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डुमरांव निवासी घनश्याम प्रसाद के रूप में की गई। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद झोला से पांच टेट्रा पैक शराब के अलावा एक बोतल इम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए उसे जब्त कर लिया गया। वहीं, दूसरी ओर नगर थाना द्वारा देर रात तक चलाए गए अभियान के अंतर्गत शहर के गांधी नगर और सिविल लाइन्स मुहल्ले से पांच लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस की रात्रि गश्ती के दौरान गांधी नगर निवासी सरोज कुमार और सुमीत राम को उनके घर के पास से ही नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जबकि, सिविल लाइन्स मुहल्ले से स्थानीय रामा राम, गौतम कुमार और बरमेश्वर वर्मा उर्फ बंटी वर्मा को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल जांच में पांचों के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
मारपीट कर पैसे के साथ मोबाइल छीना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस