सुपौल: जल-जीवन-हरियाली को लेकर सुपौल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिले के स्वच्छताग्राही ने सौंप कर उनकी नियमित सेवा बहाल करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन आंदोलन में स्वच्छताग्राही स्वच्छता दूत, स्वच्छता प्रेरक, स्वच्छता सेवक आदि ने अहम भूमिका निभाई है। परिणाम रहा कि आज हमारा सूबे में स्वच्छता के कतार में खड़ा है। ऐसे में स्वच्छता सेनानी संघ जिला इकाई सुपौल सरकार से मांग करती है कि स्वच्छता के इस अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले को स्वच्छता सेनानी का दर्जा देने के साथ-साथ जल-जीवन-हरियाली योजना में उन्हें जिम्मेवारी सौंपी जाए। स्वच्छताग्राही की सेवा स्थाई की जाए, सभी को 25 लाख का निश्शुल्क जीवन बीमा के साथ साथ नियमित रूप से दैनिक भत्ता और प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है।
रामधुनी और सामाजिकता का बेहतर संयोग है अष्टयाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस