जहानाबाद। स्थानीय मंडल कारा में रविवार को अहले सुबह की गई छापेमारी के दौरान एक मोबाईल फोन तथा दो चार्जर की बरामदगी की गई। इस सिलसिले में जेलर जितेंद्र कुमार के बयान के आधार पर काको थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुबह होते ही पुलिस महकमे के लोग जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में वहां पहुंचे। जेल प्रशासन के लोगों को इस छापेमारी की भनक तक नहीं लगी थी। जब डीएम-एसपी जेल के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो जेल प्रशासन के लोगों को इसकी जानकारी दी गई। जेल का मुख्य द्वार खुला और फिर सारे प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उसके अंदर प्रवेश कर गए। उनलोगों ने एक-एक कर सभी वार्ड की तलाशी ली। घंटों तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोबाईल तथा दो चार्जर के अलावा और कुछ हासिल नहीं हुआ। जैसे ही वहां के बंदियों को इस छापेमारी की जानकारी मिली वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। एक ही बार डीएम-एसपी के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव तथा थानाध्यक्ष संजय शंकर के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी वहां प्रवेश कर गए।
कंटेनर से 259 कार्टून विदेशी शराब बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस