नगरा /अमनौर। अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेशन के आह्वान पर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को डीलरों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर सहित नगरा एसएफसी गोदाम बंद करने के लिए धरना प्रदर्शन किया । अध्यक्ष सकलदीप सिंह ने बताया कि मासिक वेतन 30 हजार, अनाज पर प्रति क्विटल 300 सौ रुपये कमीशन, किरासन तेल पर प्रति लीटर 3 रुपये कमीशन, अनुकंपा का लाभ,साप्ताहिक छुट्टी सहित अन्य मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं। इस मौके पर रंजन कुमार यादव,राजेन्द्र सिंह,त्रिभुवन सिंह,राजनाथ सिंह,ग्यासुद्दीन अंसारी,नूरहसन,हैदर अली,बबन प्रसाद,अजय पासवान,हरेंद्र सिंह,मनोज कुमार सिंह,योगेंद्र मांझी,जनार्दन सिंह,प्रकाश प्रसाद,हरेंद्र सिंह,नवी हसन,परमा राय,अनिल सिंह,अखिलेश्वर सिंह,सहित अन्य मौजूद थे।
भाजपा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका यह भी पढ़ें
उधर अमनौर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड जनवितरण दुकानदारो ने आठ सूत्री अपनी मांगों को लेकर एसएफसी गोदाम पर विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में शामिल डीलरों ने एसएफसी गोदाम को बंद कराया । कहां डीलर खाद्यान्नों की आपूर्ति तब तक नहीं होने देंगे , जब तक सरकार हम सब की मांगों पर उचित विचार कर मान नहीं लेते ।हालाकि इस दौरान एजीएम विकास अभिषेक ने समझाने -बुझाने की कोशिश की । पर वे सब नहीं माने । अमनौर में संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राम के नेतृत्व में प्रदर्शन में शामिल डीलर अर्जुन राम ,अमरेन्द्र कुमार चौबे , साहेबलाल माझी , ज्ञानचंद प्रसाद कुशवाहा , दिनेश राय , , कैलाश पाण्डेय , दीपनारायण राय , देवनाथ सिंह, विश्वनाथ माझी ,योगेन्द्र राय , जवाहर प्रसाद यादव , लालबाबू राय ,सीताराम पाण्डूय ,कैलाश पाण्डेय ,अरूण कुमार , रामजनम सिंह , अच्छेलाल राय , अवधेश राय व द्रोनाचार्य पाण्डेय आदि सहित दो दर्जन से अधिक डीलर धरना में शामिल रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस