अरवल। रालोसपा की जिला इकाई ने गुरुवार को चार जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के अरवल आगमन की जानकारी दी। वे सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में समझो समझाओ देश बचाओ यात्रा के अंतर्गत स्थानीय नगर भवन के मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे।इस दौरान प्रदेश महासचिव विपिन कुमार चौरसिया ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के बारे में जिले के सभी प्रखंड, पंचायत एवं गांव तक जाकर लोगों को जानकारी देंगे।वहीं जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि केंद्र द्वारा लाया गया यह काला कानून है। जनता को एक मत होकर इसका विरोध करना चाहिए। राज्य परिषद सदस्य कामता प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विफल रही है।इस विफलता को छुपाने के लिए इस तरह के काला कानून लोगों पर थोप रही है। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष रंजन कुशवाहा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो तौफीक खान ,दलित अध्यक्ष सुरेंद्र रजक ,कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, सोनू गुप्ता,अवध कुशवाहा, कुमार सतीश, भूषण पाल सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शराब की बिक्री पर रोक की मांग को ले प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस