हाय रे शराबबंदी! मोतिहारी में तीन और लोगों की मौत, अबतक 23 मरे; LTF के दो जमादार और चार चौकीदार निलंबित



मोतिहारी, जागरण टीम। पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब से लोग लगातार मर रहे हैं। शुक्रवार से मौतों का सिलसिला जारी है। शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह तक तीन नए लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ मरनेवालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। वहीं, चार नए मरीज सदर अस्पताल में लाए गए हैं। उनमें एक महिला भी शामिल है।
नए मरनेवालों में तुरकौलिया के जयसिंहपुर निवासी गुड्डू सहनी, सुगौली के कौवाहा निवासी अमरदेव महतो व गिद्धा निवासी मुन्नी लाल पासवान शामिल हैं। परिजनों ने बिना प्रशासनिक सूचना के ही शवों का दाह-संस्कार कर दिया है। इससे पहले तक 20 लोगों की मौत हुई थी। प्रशासनिक स्तर पर शनिवार को चौदह लोगों की मौत की ही पुष्टि हुई थी। इस बीत तीन नए लोगों की मौत हो गई। अब प्रशासनिक स्तर पर कुल नौ लोगों की मौत का सत्यापन किया जाना शेष है।

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि तीन नए मरनेवालों के बारे में अबतक जानकारी नहीं मिली है। इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए गए है। अस्पताल व प्रभावित इलाके में मेडिकल टीम कैंप कर रही है।
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश के बाद प्रशासनिक व चिकित्सकीय टीम प्रभावित इलाकों में जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं, पुलिस व मद्य निषेध विभाग की टीम की ओर से शराब के अवैध धंधे के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान रविवार को भी कई लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Motihari Hooch Tragedy: कच्ची शराब से कई के आंखों की रोशनी हुई कम, तीन चौकीदार निलंबित; अब तक 20 की गई जान यह भी पढ़ें
पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आलोक में एंटी लीकर टास्क फोर्स (एलटीएफ) के दो जमादार (सदर व अरेराज के प्रभारियों को) तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं तुरकौलिया क्षेत्र के एक और चौकीदार को निलंबित किया गया है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी तीन चौकीदार निलंबित किए गए थे।
मोतिहारी में जहरीली शराब से गईं 20 जानें: बिना पोस्‍टमार्टम किया अंतिम संस्‍कार, अफसर बोले- डायरिया से मौत यह भी पढ़ें
इन तीनों का पोस्टमार्टम किया गया
1. अशोक कुमार पासवान पिता रामस्वरूप पासवान, लक्ष्मीपुर, थाना तुरकौलिया
2. छोटू पासवान पिता बिन्देश्वरी पासवान, लक्ष्मीपुर थाना तुरकौलिया
3. रामेश्वर राम उर्फ जटा राम पिता स्व. महेन्द्र राम लक्ष्मीपुर
बिना पोस्टमार्टम के जलाए गए जिनके शव
Bihar Hooch Tragedy: शराब कारोबारी ने दोस्‍तों संग की पार्टी, 4 जानें ली-खुद भी मरा; 11 दिन बाद थी बहन की शादी यह भी पढ़ें
1. ध्रुव पासवान पिता ब्रह्मदेव पासवान लक्ष्मीपुर, नगर निगम
2. जोखु सिंह पिता लगन भगत, गोखुला जयसिंहपुर उतरी, थाना तुरकौलिया
3. मनोहर राय पिता सीताराम राय, वार्ड नंबर-आठ मथुरापुर, थाना तुरकौलिया
4. धुप यादव पिता रामाशीष यादव, शर्मा टोला जयसिंहपुर दक्षिणी, थाना तुरकौलिया
5.अभिषेक यादव पिता सुनील राय, जयसिंहपुर दक्षिणी, थाना तुरकौलिया
6. टुनटुन सिंह, पिता रामएकबाल सिंह, बारा लोहनिया, थाना-पहाड़पुर
Motihari Hooch Tragedy: जहरीली शराब से मृतकों का आंकड़ा 20 पहुंचा, सीएम नीतीश कुमार ने घटना पर जताया दुख यह भी पढ़ें
7. भुटन मांझी, पिता जमादार मांझी, बलुआ बैरिया, थाना- पहाड़पुर
8. सुदीश राम, पिता ध्रुव राम, गिद्धा, थाना-सुगौली
9. इन्द्रासन महतो, पिता अचल महतो, गिद्धा, थाना-सुगौली
10. अजय पासवान, जोधन पासवान, गिद्धा, थाना- सुगौली
11. छोटे लाल मांझी, पिता पतिराम मांझी, हरसिद्धि
इनका किया जाना है सत्यापन
1. मैनेजर सहनी, जयसिंहपुर, थाना तुरकौलिया
Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर, अब तक 17 लोगों ने तोड़ा दम; चार दर्जन से अधिक गंभीर यह भी पढ़ें
2. रमेश महतो, सिसवा, थाना तुरकौलिया
3. बिट्टू राम, बलुआ वार्ड नंबर-नौ, थाना तुरकौलिया
4. गोविंद ठाकुर, कौआहां, सुगौली
5. गणेश राम, बरेवा, सुगौली
6. सोनेलाल पटेल, धवही, हरसिद्धि
7. गुड्डू सहनी, जयसिंहपुर, थाना तुरकौलिया
8. अमरदेव महतो, कौआहां, सुगौली
9. मुन्नी लाल पासवान, गिद्धा, सुगौली

अन्य समाचार