मृत्युभोज में दही मांगने पर नाराज हुआ युवक, गुस्‍से में उड़ेल दिया चावल का गर्म मांड; 4 महिला-बच्‍चे झुलसे



खोदावंदपुर (बेगूसराय), संवाद सूत्र: बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज में सोमवार की देर शाम भोज के दौरान बच्चों के संग महिलाओं पर भात का गर्म पानी फेंके जाने से चार लोग झुलस गए। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। झुलसे लोगों में राजेश कुमार साहू की पत्नी द्रोपदी देवी, पुत्री निशु कुमारी, पुत्र पिंटू कुमार एवं उन्हीं के पड़ोसी बहादुर साह की पत्नी जीवछी देवी शामिल हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में पहुंचाया, जहां प्राथिमिक उपचार बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से जख्मी निशू कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मशुराज गांव निवासी सोमन साह की पत्नी सीता देवी की मृत्यु के उपरांत श्राद्धकर्म का भोज हो रहा था। इसी क्रम में महिलाएं लोग भी आंगन में भोज खा रही थी। भोज में दही खत्म हो गया था और भोज खा रहे लोगों द्वारा दही मांगें जाने पर गुस्साए भोज खिलाने वाले कार्यकर्ता ने भात का गर्म पानी इन लोगों की ओर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें- Bihar Madarsa: पटना हाई कोर्ट ने राज्य के 2459 मदरसों की जांच के दिए आदेश, 609 की अनुदान राशि पर लगी रोक

अन्य समाचार