संवाद सूत्र, बेगूसराय। साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र की बिष्णुपुर अहोक पंचायत जाने वाली बूढ़ी गंडक पर बने पुल का आधा भाग टूटकर नदी में समा गया। यह पुल 13 करोड़ की लागत से बना था। यह पुल नौ साल से बन रहा था। इस पुल का अभी उदघाटन भी नही हुआ था। घटिया निर्माण के कारण तीन दिन पहले पुल में दरार आ गई। पुल टूटने के बाद ग्रमीणों में मायूसी है और वह इसको लेकर निर्माणकर्ता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
पुल में आई दरार की सूचना अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद बलिया अनुमंडल प्रशासन एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी कुमार बीर धीरेन्द्र, साहेबपुरकमाल सीओ सतीश कुमार सहित अधिकारी पहुँचकर निरीक्षण किया था। पुल की देख रेख के लिए दोनों तरफ चौकीदार को नियुक्त किया गया। हालांकि रविवार की सुबह पुल का आधा भाग टूटकर नदी में गिर गया। पुल टूटने की सूचना पर ग्रामीणों में काफी मायूसी देखी जा रही है। साथ ही इस घटिया निर्माण से निर्माणकर्ता को कोस रहे है। साथ ही इस पुल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है।
Weather Update: 14 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा, जिले में और बढ़ेगी ठंड यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें-
स्टार रेटिंग से पता ही नहीं चलेगा आपके खाने में सॉल्ट, शुगर या फैट जरूरत से अधिक है- विशेषज्ञ
यह भी पढ़ें-
Fact Check : अंग्रेजी अखबार पढ़ते राहुल गांधी की तस्वीर एक बार फिर दुष्प्रचार की मंशा से हो रही वायरल