मोहल्ले में जलजमाव की समस्या से लोगों की बढी परेशानी
संंसू, गढ़पुरा (बेगूसराय) : गढ़पुरा पंचायत के वार्ड संख्या 16 के पीसीसी सड़क पर जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। गांव की इस महत्वपूर्ण सड़क होकर पंचायत के अलावा हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मुर्रहा, पातेपुर, खनुवा, गिजरी, बगराहा सहित कई अन्य गांवों के लोगों का भी आना जाना होता है। लोग बताते हैं कि बरसात के समय ही नहीं सालों भर सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है। कुछ परिवार के द्वारा घर के उपयोग वाले गंदा पानी को रोज सड़क पर बहाते हैं। परिवार के उपयोग वाले गंदा पानी के जमाव होने से दुर्गंध भी फैल रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि जो परिवार गंदा पानी सड़क पर बहाते हैं, उसी परिवार के लोगों के द्वारा सड़क की पीसीसी पर पक्का बरामदा भी बना लिया गया है। इससे 18 फीट की सड़क महज 10 फीट का पीसीसी करण किया गया। उक्त पीसीसी सड़क को भी चार फीट दोनों तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे वाहनों के आवागमन में भी कठिनाई हो रही है। वर्षों से जल जमाव तथा अतिक्रमण की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। पंचायती राज के विगत कार्यकाल में नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। तब लोगों को आस जगी थी कि सड़क पर जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी। परंतु, नाला का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। इससे जो भी पानी बह कर आगे निकल जाता था। अब उक्त नाला के निर्माण हो जाने से पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। इस संबंध में मुखिया इंदु देवी ने बताया कि वार्ड संख्या 16 की वार्ड सदस्य नाला का निर्माण के लिए आमसभा से योजना को पारित कराई गई है, परंतु सड़क की जमीन अतिक्रमण होने के कारण गंभीर समस्या बनी हुई है।