केंद्र सरकार के झूठे वादों से तंग आ चुकी है देश की जनता : प्रह्लाद
संवाद सूत्र, वीरपुर (बेगूसराय) : सोमवार की देर शाम जगदर गांव में भाकपा का 24वां वीरपुर अंचल परिषद सम्मेलन संपन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मति से सुरेश पासवान को वीरपुर अंचल परिषद का अंचल मंत्री चुना गया। सम्मेलन के प्रथम सत्र में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने झंडोत्तोलन के उपरांत शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया। दूसरे सत्र में रामाशीष महतो एवं रीता देवी को अध्यक्ष मंडल में चुना गया। सम्मेलन सत्र में पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य वीरपुर के प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिले में भाकपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इसमें वीरपुर अंचल की अहम भूमिका है। पुराने दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की जनता सरकार के झूठे वादों से तंग आ चुकी है। वर्तमान सरकार को बेरोजगारी, शिक्षा, महंगाई, किसानों एवं मजदूरों से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए ऐसी सरकार के खिलाफ हम कम्युनिस्ट एकजुट होकर संघर्ष के जरिए सत्ता से हटाने का काम करेंगे। सम्मेलन के अंत में 25 सदस्यीय अंचल परिषद कमेटी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से सुरेश पासवान को अंचल मंत्री एवं अरुण राय को सहायक मंत्री चुना गया। जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का भी चुनाव किया गया। सम्मेलन का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया। मौके पर चंद्रभूषण सिंह जुलूम, पूर्व अंचल मंत्री रामविलास महतो, चंद्र प्रकाश नारायण सिंह, रामबाबू साह, दामोदर महतो, अजय झा, रामज्ञान महतो आदि मौजूद थे ।