राधा कृष्ण की भक्ति में अंतिम दिन सराबोर हुए श्रद्धालु
संवाद सहयोगी, तेघड़ा (बेगूसराय) : मेला के अंतिम दिन तेघड़ा में श्रद्धालुओं के बीच भक्तिरस की धारा बहती रही। मुझे चरणों में लगा ले..., मेरे श्याम मुरली वाले, पतझड़ है मेरा जीवन...., वन के बाहर आजा, सुन ले पुकार कान्हा, बस एक बार आजा... आदि भजन से तेघड़ा कृष्णाधाम सराबोर रहा। मंगलवार को अंतिम दिन रात भर श्रद्धालुओं ने भगवान के भक्ति रस से ओतप्रोत भजनों, गानों एवं कव्वाली से भाव विभोर होते रहे। तेघड़ा में अंतिम दिन भी लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए एवं मेले का लुत्फ उठाया। तेघड़ा की गली-गली में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। झूला झूलने के लिए लंबी-लंबी लाइन में लोग देर तक इंतजार करते रहे। श्रद्धालु अपने स्वजन और बच्चों के साथ मेले में भगवान की झांकियों का आनंद उठाया। खिलौना, नाश्ता, मीना बाजार में लोगों की भीड़ लगी रही।
मेले के अंतिम दिन भी पुलिस व्यवस्था नदारद दिखी
तेघड़ा का पांच दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव मेला छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मेले के दौरान विभिन्न 15 पंडालों और झूला मैदानों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती रही, लेकिन तैनाती के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता देखी गई। पूरे मेले की सुरक्षा के लिए जिला से पुलिस बल को बुलाया गया था एवं सभी को सेक्टरों में विभक्त कर ड्यूटी दी गई, लेकिन सभी पुलिस कर्मी मौके से गायब दिखे। इससे मेला कमेटियों को अपने स्तर से भीड़ को व्यवस्थित करते हुए देखा गया। अंतिम दिन कुछ बदमाशों ने मेला को बदनाम करने की कोशिश की। तेघड़ा एनएच 28 पर रामाज्ञा सिंह फाउंडेशन के संचालक अमित कुमार ने बताया देर रात तक मेला देखने के बाद हम लोग कार्यालय में बैठे हुए थे। नीचे चोरों ने उनकी बाइक गायब कर दी, सीसी कैमरे में कैद है। आवेदन तेघड़ा थाना को दिया गया है। पांच दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव मेले में मेला समितियों के लिए पेयजल सहित अन्य व्यवस्था की गई थी।