हर बूथ पांच यूथ के साथ गांव-गांव तक पहुंचेंगे : आशुतोष
संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : राष्ट्रीय जन जन पार्टी की जिला स्तरीय समिति का विस्तार कार्यक्रम सोमवार को जीरोमाइल स्थित मीरा मोटल के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार ने की। संचालन जिला प्रवक्ता मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि पार्टी के सांगठनिक ढांचा का विस्तार कर पार्टी को जन जन तक पहुंचाना है। इसी के तहत हर बूथ पांच यूथ के लक्ष्य को लेकर पार्टी आगे काम करेंगी। पार्टी ने ऐसे पांच युवाओं को चिन्हित कर गांव-गांव तक पहुंचेगी, ताकि पार्टी के एजेंडे को आम लोगों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बिहार में समस्याओं का अंबार लगा है। इसमें रोजगार महत्वपूर्ण समस्या है। सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है। कहा, बेगूसराय सहित अन्य जिले में रोड मैप बनाकर औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। श्रीकृष्ण बाबू के सपनों को साकार किया जाएगा। बंद पड़े उद्योग धंधे को चालू किया जाएगा, ताकि बिहार के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी 10 लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय, उजियारपुर, मोतिहारी, झंझारपुर, महाराजगंज, जहानाबाद, नवादा, वैशाली, मुजफ्फरपुर के हर गांव-गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी का स्वागत बुके, चादर एवं माला पहनाकर किया गया। समारोह को राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार टूना, राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार चौधरी, राष्ट्रीय सचिव डा. सोनू शंकर, प्रदेश सचिव प्रेम सिंह, गोपाल कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंकित चंद्रयान, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सिंह, राष्ट्रीय संगठन विस्तारक पवन कुमार, रोहित कुमार आदि ने संबोधित किया। इस दौरान आगत अतिथियों का स्वागत संगठन विस्तारक नितेश कुमार, जिला अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ राजकिशोर सिंह, कन्हैया कुमार, रोचकानंद वत्स, ऋतु राज, अमित कुमार, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनीता सुमन ने किया। कार्यक्रम के दौरान किए गए संगठन विस्तार के बाद सभी को राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के नए पदाधिकारी के रूप में जिला अध्यक्ष रंधीर कुमार, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार, रामरतन राय, सोनल कुमार, मंगलम भारत राम, प्रधान महासचिव सह जिला प्रवक्ता मनोज कुमार राहुल, धार्मिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रोचकानंद वत्स, कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार, जिला सचिव राकेश कुमार, गोपाल कुमार, जिला महासचिव पीयूष कुमार, संयुक्त सचिव अमित कुमार, मनीष कुमार राय, महासचिव रजनीश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी टिंकू कुमार स्वर्ण, श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जिला युवा अध्यक्ष सत्यम कुमार आदि को नियुक्ति पत्र दिया गया।