पश्चिम चंपारण में भालू के हमले में वनकर्मी घायल, गंभीर
बगहा। वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के गोनौली वन क्षेत्र में ड्यूटी में तैनात एक वनकर्मी पर भालू ने शनिवार की सुबह हमला कर दिया। इसमें वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के शिवनाहां गांव निवासी मोहन कुशवाहा (27 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहन कुशवाहा गोनौली वन क्षेत्र के सखुअनवा-बनकटवा जंगल में कक्ष संख्या टी-20 में एपीसी के पास पेट्रोलिंग पार्टी में तैनात हैं। वे शनिवार की सुबह टाइगर ट्रैकर पेट्रोलिंग पार्टी के साथ गश्ती कर रहे थे। इसी क्रम में सुबह करीब 7.30 बजे भालू ने अचानक हमला कर दिया। भालू की चपेट में मनोज आ गए और बुरी तरह से जख्मी हो गए। भालू ने अपने पंजे से उनके चेहरे पर गहरा जख्म कर दिया। साथी वनककर्मी भालू को भगाकर उन्हें पीएचसी हरनाटांड़ ले गए। डा. राजेंद्र काजी ने बताया कि वनकर्मी के सिर पर गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया है। उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है। गोनौली वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर रेवती रमन ने बताया कि वनकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मगरमच्छ की मौत बगहा। बगहा-सेमरा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित चीनी मिल के पास शनिवार की सुबह वन कर्मियों ने एक मृत मगरमच्छ का शव बरामद किया। वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। बगहा वनक्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बगहा-सेमरा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित चीनी मिल के पास रात में मगरमच्छ सड़क पार करा था। जिसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद उनके नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम ने मृत मगरमच्छ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वनक्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास रेलवे लाइन के किनारे कई तालाब हैं। जिसमें नदी से भटककर उक्त मगरमच्छ चला गया था और रात में तालाब से निकल सड़क पार कर रहा होगा। इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। अज्ञात वाहन की पहचान कराई जा रही है। पहचान होने के बाद उक्त वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक के विरुद्ध वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।