आज शान से फहराया जाएगा देश के स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा
जासं, सिवान : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के आन-बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सोमवार को पूरे देश के साथ जिले में भी धूमधाम से फहराया जाएगा। ध्वजारोहण का मुख्य आयोजन शहर के गांधी मैदान में होगा। जहां जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले डीएम व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से खुली जीप से परेड का निरीक्षण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। गांधी मैदान में ध्वजारोहण के बाद समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जबकि जिला परिषद् में जिप अध्यक्ष संगीता यादव, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीएम रामबाबू बैठा के अलावा पुलिस लाइन मैदान पुलिस केंद्र में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ध्वजारोहण करेंगे। जहां एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के अलावा सार्जेंट मेजर मौके पर मौजूद होंगे। इन स्थानों पर भी होगा ध्वजारोहण : जिला शिक्षा कार्यालय में प्रभारी डीईओ सह एमडीएम डीपीओ पूनम कुमारी ध्वजारोहण करेंगी। वहीं नगर परिषद कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे, जिला मत्स्य विभाग कार्यालय में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी प्रदीप कुमार, व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज डीआरडीए कार्यालय में डीडीसी दीपक सिंह ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। वहीं शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय में डा. रीता कुमारी, डीएवी पीजी कालेज परिसर में प्राचार्य अजय कुमार पड़ित, वीएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज में प्राचार्य राकेश कुमार समेत जिले के सभी विद्यालयों में विद्यालय के प्राचार्य ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण : मुख्य समारोह के दौरान हाेने वाली भीड़ से बचने के लिए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो सालों से स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन नहीं किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहन, स्टेज, पोडियम आदि के लिए सेनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग की समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान शारीरिक दूरी, मास्क पहनना समेत अन्य कोविड गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महादलित टोलों में होगा ध्वजारोहण : 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर बड़े आयोजन नहीं किए जाएंगे। हालांकि पहले की भांति महादलित टोलों में बुजुर्गों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। निर्धारित समयानुसार होगा ध्वजारोहण : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी विभागों में ध्वजारोहण को लेकर समय का निर्धारण भी कर दिया गया है। स्थान समय गांधी मैदान पूर्वाह्न 9.00 बजे समाहरणालय पूर्वाह्न 10.00 बजे डीआरडीए पूर्वाह्न 10.15 बजे अनुमंडल कार्यालय पूर्वाह्न 10.25 बजे जिला परिषद पूर्वाह्न 10.40 बजे गृहरक्षा वाहिनी पूर्वाह्न 10.50 बजे पुलिस लाइन पूर्वाह्न 10.30 बजे चयनित महाटोलों पूर्वाह्न 10.45 बजे नगर परिषद कार्यालय पूर्वाह्न 08.30 बजे स्थान समय गांधी मैदान सुबह पूर्वाह्न 9.00 बजे समाहरणालय पूर्वाह्न 10.00 बजे डीआरडीए पूर्वाह्न 10.15 बजे अनुमंडल कार्यालय पूर्वाह्न 10.25 बजे जिला परिषद पूर्वाह्न 10.40 बजे गृहरक्षा वाहिनी पूर्वाह्न 10.50 बजे पुलिस लाइन पूर्वाह्न 10.30 बजे चयनित महाटोलों पूर्वाह्न 10.45 बजे नगर परिषद कार्यालय पूर्वाह्न 08.30 बजे