प्राक्कलन राशि का बोर्ड न देख डीएम ने रोजगार सेवक से मांगा स्पष्टीकरण
जहानाबाद: जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत मोदनगंज प्रखंड के जयतीपुर कुरूआ पंचायत में विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जयतीपुर कुरूआ पंचायत के वार्ड संख्या छह में हर घर नल का जल योजना की जांच की। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पूर्व में मोटर जल जाने से पानी की आपूर्ति बाधित थी, जिसे मरम्मत करा दिया गया है। इसको लेकर डीएम ने नियमित रूप से पानी आपूर्ति बहाल रखने का निदेश दिया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत पहाड़पुर निवासी पिन्टू कुमार एवं भरत प्रसाद के निजी तालाब का निरीक्षण किया। तालाब के पास प्राक्कलन राशि का बोर्ड नहीं रहने के कारण जिलाधिकारी ने रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। डीएम ने भ्रमण के क्रम में मुड़िया विगहा में निजी भूमि पर पौधरोपण कार्य का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी ने मोदनगंज के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 85 का निरीक्षण किया। सेविका द्वारा बताया गया कि केन्द्र पर 45 बच्चों का नामांकन किया गया है। रक्षा बंधन के त्योहार के कारण मात्र 15 बच्चे ही उपस्थित हुए हैं। प्रखंड समन्वय द्वारा बताया गया कि आईसीडीएस कार्यालय से ओटीपी प्राप्त कर यहां जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाता है। आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि अधिकतर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अस्पताल के द्वारा ही बनाया जाता है। सेविका ने बताया कि विगत छह माह से एक भी व्यक्ति का जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया है। आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि पोषक क्षेत्र में मातृ वंदन योजना के तहत तीन आवेदन पत्र प्राप्त किया गया है।