सीडब्लूजेसी व एमजेसी के लंबित वादों का करें त्वरित निष्पादन : एडीएम
जासं, सिवान : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम जावेद अहसन अंसारी व विधि शाखा की प्रभारी पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान सीडब्लूजेसी व एमजेसी वादों की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक के दौरान अंचलाधिकारियों को राजस्व वाद, सीलिंग, दाखिल खारिज, भूदान, अतिक्रमण वाद, भूमि अधिग्रहण आदि से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता ने खासतौर से निर्देशित किया कि दाखिल खारिज में अपनाए जाने वाले सभी प्रोसीजर का पालन किया जाए। नोटिस भी सही तरीके से निर्गत किए जाएं एवं लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसका खास तौर से ख्याल रखा जाए। भूमि विवादों के त्वरित निष्पादन के लिए प्रत्येक शनिवार को अंचल स्तर पर लगने वाले अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों की संयुक्त बैठक के प्रभावी क्रियान्वयन के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त दीपक सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिाकरी रामबाबू बैठा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी व सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।