खाद की निगरानी के लिए जिला से लेकर पंचायत स्तर पर बनी निगरानी टीम

दरभंगा। जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कृषि विभाग यूरिया की उपलब्धता व अन्य खाद गंभीर है। किसानों को खाद की दिक्कत नही हो। इसे लेकर जिला से लेकर पंचायत स्तर तक निगरानी टीम बनाई गई है। धान की रोपनी कर चुके किसानों को इस बारिश के पश्चात यूरिया की आवश्यकता पड़ेगी। इसको लेकर कृषि विभाग थोक एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों के खुदरा विक्रेताओं को यूरिया उपलब्ध कराने में जुट गया है। ताकि किसानों को युरिया के लिए इधर उधर भटकना ना पड़े। साथ ही जिला मुख्यालय में चार उर्वरक विक्रेता एवं प्रत्येक प्रखंडों में दो-दो उर्वरक विक्रेताओं दुकानों पर अतिरिक्त उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि विशेष परिस्थिति में संबंधित उर्वरक विक्रेता के दुकान पर किसान पहुंचकर जीरो टालरेंस नीति के तहत सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की खरीदारी कर सके। कृषि विभाग के माने तो जिले में खरीफ फसल के लिए 25 हजार 500 मेट्रिक टन खाद की आवश्यकता है। जिसके तहत एक अप्रैल से जुलाई माह तक कुल 9103 मेट्रिक टन उपलब्ध की जा चुकी है। जुलाई माह में यूरिया की दो रैक लगी है। एक रैक में 766.25 मीट्रिक टन एवं दुसरी रैक में 900.36 मीट्रिक टन यूरिया जिला को उपलब्ध हुई है। उपलब्ध यूरिया के आलोक में जिले के 18 प्रखंडों के खुदरा विक्रेताओं को यूरिया वितरण कर दिया गया है। प्रखंड यूरिया का आवंटन (टन में ) बहादुरपुर 120


बहेड़ी 253.86
बेनीपुर 165
बिरौल 126.25
जाले 75
हनुमाननगर 75
ताराडीह 125
मनीगाछी 143.50
घनश्यामपुर 125
गौड़ाबौराम 70
अलीनगर 135
केवटी शून्य
किरतपुर 50
कुशेश्वरस्थान 20
कुशेश्वरस्थान पूर्वी 20
सिंहवाड़ा 65
हायाघाट 103
सदर 30 कोट
जिले के विभिन्न प्रखंडों में रोपे गए धान व अन्य फसलों में यूरिया का छिड़काव की आवश्यकता पड़ती है। जिले को 25 हजार 500 मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है। अप्रैल माह से जुलाई माह तक 9103 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध हो सका है। जुलाई माह में यूरिया की दो रैक लगी है। उपलब्ध यूरिया को जिले के 18 प्रखंडों के खुदरा उर्वरक विक्रेता को उपलब्ध करा दिया गया है। संबंधित दुकान पर जाकर सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक की खरीदारी कर सकते हैं। जल्द ही यूरिया की और रैक लगने वाली है। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है।
संजय कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी

अन्य समाचार