तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

चैनपुर, भभुआ। स्थानीय थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक हाटा बाजार निवासी रविद्र प्रसाद कश्यप का 26 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार कश्यप बताया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक विवेक कुमार के बड़े भाई की शादी पांच जुलाई को है। इसको लेकर घर में काफी संख्या में रिश्तेदार भी आए हुए हैं। रविवार की देर शाम अचानक बिजली चले जाने के कारण विद्युत कनेक्शन के मेन तार को खोल कर विवेक कुमार जेनरेटर के तार में जोड़ने लगा। विद्युत कनेक्शन के मेन तार खोलने के दौरान अचानक बिजली आ गई। इसी दौरान वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी। काफी देर तक जब घर की बिजली कटी रही और मोहल्ले के अन्य लोगों के घरों में बल्ब जलता हुआ देखे तो जांच पड़ताल करने लगे। तभी जानकारी मिली कि विवेक कुमार करंट की चपेट में आ गया है। आनन-फानन में स्वजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर में शादी का माहौल होने के कारण स्वजन शव को लेकर घर नहीं लौटे और सीधे वाराणसी चले गए और दाह संस्कार कर दिए। मृतक के पिता रविद्र प्रसाद कश्यप के मुताबिक उनके कुल पांच पुत्र हैं। जिसमें बड़े पुत्र सूरज की शादी थी। मृतक विवेक कुमार सूरज से छोटे थे। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। इस घटना के बाद मृतक के स्वजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार नहीं थे। जिस कारण से पोस्टमार्टम नहीं हुआ। जिस घर में शादी को लेकर उत्साह का माहौल था वह इस घटना के बाद गम में बदल गया।


अन्य समाचार