जागरण संवाददाता, अरवल:
हल्की बारिश होते ही भगत सिंह चौक एनएच 110 पर 100 मीटर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। सड़क पर लगभग एक फीट पानी जमा हो जाने के कारण सड़क के किनारे दुकानदारों को काफी परेशानी हो जाती है। जलजमाव वाले क्षेत्र से बड़े एवं छोटे वाहन को गुजरने के कारण दुकानों में गंदे पानी के छिटें बिखरने लगते हैं। दुकान में रखे सामान बर्बाद हो जा रहे हैं। दूसरी ओर पैदल तथा साइकिल सवार यात्रियों को आर पार करने में काफी मुश्किल हो जाता है। जब जब बारिश होती है तो कम से कम इस क्षेत्र में चार से पांच घंटे का जमाव रहता है। नगर परिषद टैक्स दरोगा राकेश कुमार ने बताया कि एक हफ्ता पूर्व डीएम के बैठक में इस सड़क को और ऊंचा कराने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए पूर्व में निविदा निकाली गई है। एनएच 110 के कार्यपालक अभियंता द्वारा 10 दिनों के अंदर सड़क को ऊंचा करने का मौखिक रूप से आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल नगर परिषद द्वारा पानी जमा होने पर सेक्शन मशीन द्वारा पानी निकाल दिया जाता है। वहीं संचालित अंचल कार्यालय के पूरब में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। पूरब दिशा से अधिक लोग अंचल कार्यालय में अपने कार्यों के निष्पादन के लिए पहुंचते हैं। इसी प्रकार पुरानी अरवल नगर परिषद वार्ड 14 के मुख्य सड़क पर जगह-जगह पर जलजमाव के कारण सड़क के किनारे घर वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश होने के बाद लोग सड़क के किनारे बने नाली से गुजर कर आते जाते हैं।