संवाद सूत्र, तारापुर(मुंगेर): आरएस कालेज तारापुर में कार्यरत संविदा कर्मी ईपीएफ की राशि ब्याज सहित ईपीएफ कार्यालय को हस्तांतरित नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को प्राचार्य कार्यालय का घेराव किया। संविदा कर्मियों का कहना था कि प्राचार्य ने बीते सप्ताह घेराव के समय ही 21 जून तक का समय लिया था, लेकिन आज तक किसी प्रकार का पहल नहीं किया जाना दुखद है।अपने वायदे से मुकरने के कारण पुन: घेराव करने के लिए बाध्य होना पड़ा। संविदा कर्मी संतोष कुमार ने कहा कि 2018 से ही ईपीएफ की राशि सूद सहित विभाग को भेजने की मांग की जा रही है। प्राचार्य से कई वार वार्ता हुई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। एक सप्ताह पहले भी प्राचार्य का घेराव किया था। प्राचार्य ने आश्वस्त किया गया था कि 21 जून तक ईपीएफ की राशि इपीएफ कार्यालय को हस्तांतरित कर दी जाएगी। 24 जून तक भी इस पर किसी प्रकार का कार्य नहीं हुआ है। राशि महाविद्यालय के खाता में रखा हुआ है। प्राचार्य का आश्वासन हमेशा की तरह हवा हवाई ही साबित हो रहा है। रूबी कुमारी ठाकुर,पंकज कुमार गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार चौधरी, कुणाल कुमार, लाजवंती कुमारी, अंजु कुमारी, चंदन कुमार , मनीष कुमार भारती, कुंदन कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, विवेकानंद पासवान, कुमार ऋतिक, सुमित कुमार सहित कई कर्मचारी ने भी मांग का समर्थन किया। प्राचार्य डा. उदय शंकर दास ने कहा कि तृतीय वर्गीय संविदा कर्मियों का लेखा विभाग से हिसाब कार्य कर लिया गया है । चतुर्थवर्गीय कर्मियों का लेखा जोखा संधारित किया जा रहा है। 30 जून तक ईपीएफ कार्यालय भेज दिया जाएगा। संविदा कर्मियों ने प्राचार्य को एक जुलाई तक का समय दिया। इस अवधि में ईपीएफ कार्यालय राशि ट्रांसफर नहीं होने पर उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आश्वासन के बाद घेराव खत्म हुआ।