पार्ट वन और पार्ट टू सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा आज से स्थगित

जागरण संवाददाता, मुंगेर : स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 और स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 की 20 से 29 जून के बीच होने वाले सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा विवि प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा अग्निवीरों की नियुक्ति के विरोध में चल रहे युवाओं के आंदोलन को देखते हुए किया गया है। आंदोलन की स्थिति ठीक होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से शेष बचे सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा की तिथि की घोषणा करेगी। बता दें कि स्नातक पार्ट वन व टू के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा छह जून से 22 परीक्षा केंद्रों पर हो रही थी। 17 जून तक सब्सिडियरी विषयों की 11 दिनों की परीक्षा हुई। 18 जून को अग्निवीरों की नियुक्ति को लेकर बिहार बंद के कारण विश्वविद्यालय की ओर से उक्त तिथि पर होने वाली परीक्षा को परीक्षा शुरू होने से डेढ घंटा पहले स्थगित कर दिया गया था। सूचना के अभाव में विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अग्निवीरों की नियुक्ति के विरोध में चल रहे युवाओं के आंदोलन की स्थिति अबतक पूरी तरह साफ नहीं होने कारण मुंगेर विश्वविद्यालय ने 20 से 29 जून के बीच होने वाले सब्सिडियरी विषयों के शेष दिनों की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि अग्निवीरों की नियुक्ति के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर स्थिति साफ नहीं होने के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए 20 जून से होने वाले स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू के सब्सिडियरी विषयों के शेष दिनों की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आंदोलन शांत होने के बाद स्थगित विषयों की परीक्षा की तिथि और रूटीन जारी कर दिया जाएगा।


अन्य समाचार