संवाद सहयोगी, मुंगेर : कासिम बाजार पुलिस ने संदलपुर स्थित कबीर मठ के पास से अपराध की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। सभी बदमाश पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं। पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना को होने से टाल दिया। पकड़े गए बदमाशों मे एक गोलीबारी का आरोपित भी है। बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, सात कारतूस व अंग्रेजी शराब मिला है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारिया दी है। बदमाशों को देर शाम जेल भेज दिया गया। एसपी जग्गुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि कबीर मठ के पास बदमाशों के जमावड़े की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार सिंह और डीआइयू टीम के साथ पहुची और तीनो को दबोच लिया। गिरफ्तार तीनों बदमाश संदलपु़र के चंदन यादव, लक्ष्मण कुमार, धीरज कुमार है। तीनों शातिर हैं, एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पिछले दिनों जमीन कब्जा को गोलीबारी की थी। अलावा गिरफ्तार बदमाश लक्ष्मण कुमार, चंदन यादव , संदलपुर चौक के पास एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने बताया कि जमीन कब्जा करने के लिए शास्त्रीनगर के मनजीत मंडल ने कहा था। घटना को अंजाम देने के लिए एक लाख रुपये देने की बात कही गई थी, 10 हजार रुपये दिया गया था। पुलिस के खौफ से धीरज दिल्ली भाग गया था। शनिवार को मनजीत मंडल के साथ अन्य साथी आगे की कार्य योजना बनाने के लिए एक साथ जमा हुए थे, इस बीच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।