भव्य रूप से मनाई जाएगी प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय की 50 वीं वर्षगांठ : आयुक्त

दरभंगा। प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी और कर्मियों ने बुधवार से बायोमेट्रिक पद्धति से हाजरी दर्ज कराने का काम आरंभ कर दिया। इससे पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने बायोमेट्रिक हाजरी प्रणाली का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर आयुक्त के सचिव देवेंद्र प्रसाद तिवारी, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उप निदेशक (शिक्षा) महेश सिंह आदि अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। उदघाटन के मौके पर आयुक्त कुमार ने कहा कि बायोमेट्रिक पद्धति से हाजरी दर्ज करने से पदाधिकारियों एवं कर्मियों में कर्तव्य का बोध बढ़ेगा। कहा कि इस वर्ष 31 अक्टूबर को दरभंगा प्रमंडल कार्यालय की स्थापना का 50 वां वर्ष पूर्ण होगा। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपस्थिति संबंधित कर्मी को कार्यालय परिसर में प्रकाश की व्यवस्था करने हेतु अतिरिक्त बल्ब लगवाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। कर्मियों को भी उन्होंने पौधरोपण करने का आह्वान किया। बायोमेट्रिक सिस्टम पर सबसे पहले स्थापना शाखा के प्रमंडल रशाखा पदाधिकारी अंसुमन आनंद, राजस्व शाखा के प्रशाखा पदाधिकारी प्रकाश कुमार झा, लोक शिकायत शाखा के मनीष कुमार और राजस्व शाखा के कार्यापालक सहायक मेघना कुमारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बायोमेट्रिक सिस्टम प्रारंभ होने से सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय आना अनिवार्य हो गया है। नियमानुसार तीन दिन यदि कोई कर्मी निर्धारित समय से विलंब से पहुंचेंगे तो एक अवकाश दिवस की गणना की जाएगी। बता दें कि बायोमेट्रिक पद्धति से हाजरी लगाने के लिए परिसर में एक कक्ष का भी निर्माण कराया गया है। बायोमेट्रिक हाजरी के अनुश्रवण के लिए कार्यपालक सहायक धीरेंद्र को अधिकृत किया गया है।


----------

अन्य समाचार