नरपतगंज में पशु शेड योजना में बड़ी अनिमियता, जांच की उठी मांग

संसू, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड भारत नपाल सीमा से सटे बेला पंचायत के वार्ड संख्या पांच में मनरेगा योजना से बने पशु शेड योजना में अनियमितता व राशि गबन करने का एक मामला प्रकाश में आया। जबकि इस मामले को लेकर राशि उठाव व गबन के बाद पीड़िता महिला के द्वारा न्याय की गुहार व कार्रवाई को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला से लेकर कई वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने का मांग किया है। दिए गए आवेदन में बेला पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी देवंती देवी पति राम शंकर मंडल ने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत मवेशी शेड का स्वीकृति मिला जिसका निर्माण कार्य समय सीमा पर पूरा कर लिया गया। जिस राशि को पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगा सचिव, मुखिया के द्वारा साजिश कर दूसरे के खाते में भेजते हुए गबन कर लिया गया कुछ दिन बाद राशि नहीं आने पर जब पता किया गया तो पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा कोई जानकारी नहीं दिया गया। जब कागजात का जांच किया गया तो 25 सितंबर 2021 को एक लाख 61 हजार 556 रुपये का निकासी फर्जी तरीके दूसरे खाता से कर लिया गया। जबकि जिस दुकानदार से उधारी सामान लेकर पशु शेड निर्माण कराया गया वह दुकानदार के द्वारा आज भी राशि का मांग किया जा रहा है। इस संदर्भ में पंचायत रोजगार सेवक प्रवीण कुमार की माने तो जिस दुकान से सामान लिया गया उसी दुकानदार को राशि का भुगतान किया गया धोखाधड़ी कर राशि गबन का आरोप को गलत बताया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हंसराज कुमार ने बताया कि मामले का जांच किया जाएगा। नरपतगंज क्षेत्र में इस तरह के कई मामले सामने आया है और विभाग के अधिकारी को आवेदन भी दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं किया गया कुछ लोग तो पशु शेड में दुकान बना लिया कुछ घर बना लिया गया लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई।


अन्य समाचार