अपराधियों ने छीना रुपये व मोबाइल संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल): थाना क्षेत्र के अमहा तेतराही सड़क पर रविवार की संध्या दो मोटरसाइकिल पर सवार छह सशस्त्र अपराधियों ने मोटरसाइकिल चालक को रोककर जेब से रुपये एवं मोबाइल छीन लिया तथा विरोध करने पर मोटरसाइकिल चालक तेतराही निवासी मनोज कुमार को बट से प्रहार कर घायल कर दिया। पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे सिंहेश्वर से घर जा रहे थे कि घर जाने के क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने मेरी गाड़ी रोक गाड़ी की चाबी छीन ली तथा जेब से 350 रुपये एवं मेरे मामाजी छातापुर निवासी शंकर साह की जेब से 5200 रुपये तथा मोबाइल छीन लिया। घायल अवस्था में पिपरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर इलाज करवाते हुए घटना की जानकारी थाने को दी गई पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण यह भी पढ़ें
------------------------------------
नामांकन में अधिक राशि लेने का आरोप संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय डपरखा के कुछ बच्चों ने नौवीं कक्ष में नामांकन के नाम पर अधिक राशि लिए जाने का आरोप लगाया है। बच्चों ने बताया कि टीसी देने में भी आनाकानी की जाती है। वहीं मध्य विद्यालय डपरखा के प्रधानाध्यापक राजकुमार यादव ने बताया कि एडमिशन रेट 420 रुपया है और 420 रुपया लेने के लिए ही बोला गया है। शिक्षक द्वारा अधि राशि लिए जाने का आरोप गलत है। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।