जागरण संवाददाता, सुपौल: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को सदर अस्पताल में लगे शिविर का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी कौशल कुमार जब सदर अस्पताल पहुंचे तो वे अस्पताल के पूर्वी-दक्षिणी भाग के भवन पर उगे पेड़-पौधे को कटवाने के अलावा अन्य जगहों पर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात वे प्रसव कक्ष पहुंचे जहां प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगा हुआ था। वहां पहुंच कर उन्होंने प्रसव पूर्व जांच कक्ष, चिकित्सक कक्ष सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं से भी बात की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतापगंज से आई सबिता कुमारी नाम की गर्भवती से पूछताछ की। तत्पश्चात एक गार्ड को निर्देश दिया कि उसे जांच कक्ष तक पहुंचा दें। उन्होंने पुर्जा काउंटर का भी निरीक्षण किया और जानकारी ली कि कितने गर्भवती का पुर्जा कटा है। इस दौरान निर्देश दिया कि व्यवस्था में और भी सुधार करें और यह ध्यान रहे कि कोई भी गर्भवती खड़ी नहीं रहें। जिन गर्भवती के पर्चे पर चिकित्सक जांच लिखते हैं उनके साथ एक आदमी को दें ताकि वे उसकी जांच करवाएं। अथवा लैब की व्यवस्था शिविर के पास करें, ताकि गर्भवती को जांच में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए नंबर सिस्टम करें। थोड़ा सा और बढि़या व्यवस्था करें। निरीक्षण उपरांत जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच की जाती है। यह अभियान के रूप में किया जाता है। जिले में आज यह 28 जगहों पर जांच हो रही है। इसके लिए सभी आशा कार्यकत्र्ताओं को यह निर्देश दिया गया था कि अपने क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को केंद्र पर लाएं ताकि उनकी जांच हो सके और जो उच्च जोखिम गर्भधारण वाली महिलाएं हैं उनकी पहचान हो सके तथा उनका उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके ताकि बच्चा सुरक्षित जन्म ले। कहा कि सारी व्यवस्था अच्छी है, लेकिन कुछ सुधार की जरूरत है। इसके लिए निर्देश दिया गया है। खासकर जो गर्भवती जांच के लिए आती है उसे किसी भी काउंटर पर कोई दिक्कत न हो, उसके बैठने की उत्तम व्यवस्था हो। अगले माह 9 तारीख को जब इस शिविर का आयोजन किया जाएगा तो और भी बेहतर व्यवस्था होगी। इस मौके पर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष वर्मा, केयर इंडिया के मन्नू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।