बच्चों में तकनीकी दक्षता के लिए जिले के 52 विद्यालयों में स्थापित होंगे आइसीटी लैब



------------------------------------------
जागरण संवाददाता, सुपौल : सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को तकनीकी दक्ष बनाने के लिए जिले के चयनित विद्यालयों में अब आइसीटी लैब की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिले के 52 विद्यालयों को आइसीटी लैब स्थापित करने के लिए चयन किया गया है। जिसमें 21 माध्यमिक व 31 प्रारंभिक विद्यालय शामिल हैं। चयनित इन विद्यालयों में लैब स्थापित करने का जिम्मा मेसर्स आर्मी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस कार्य में संस्था का सहयोग करने का निर्देश जारी किया है। लैब स्थापित हो जाने के बाद इन विद्यालयों के बच्चे डिजिटल तकनीक की पूरी शिक्षा अपने स्कूल में ही हासिल कर सकेंगे। विभाग ने जिस संस्था को लैब स्थापित करने का जिम्मा सौंपा है उसी के जिम्मे शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का भी दायित्व दिया है। अधिष्ठापन उपरांत शिक्षकों को वेब आनलाइन साफ्टवेयर का प्रशिक्षण भी देंगे।
जिलाधिकारी ने की मनरेगा से संबंधित योजना की जांच, स्थिति से हुए अवगत यह भी पढ़ें
------------------------------------
तमाम शैक्षणिक जरूरतों का लाभ ले सकेंगे बच्चे
जिले के चयनित विद्यालयों में आइसीटी लैब की स्थापना बाद जहां स्कूली छात्र सूचना व संचार प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे वहीं छात्र अपने स्कूल में ही आनलाइन फार्म भरने, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने सहित तमाम शैक्षणिक जरूरतों के कार्य का लाभ ले सकेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसए के डीपीओ ने बताया कि आइसीटी योजना का उद्देश्य छात्रों में आइसीटी कौशल विकसित करना है। बताया कि प्रत्येक लैब में 10-10 कंप्यूटर, प्रोजेक्टर व डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए माध्यमिक और मध्य विद्यालय का चयन जिला स्तर पर बेहतर संसाधन के आधार पर किया गया है।
----------------------------------
सरकारी स्कूल के बच्चों को भी तकनीकी दक्षता
निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शुरुआती कक्षा से ही कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है। मगर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को 12वीं तक भी कंप्यूटर की शिक्षा नहीं मिल पाती है। मगर इस आइसीटी योजना के संचालन से अब स्कूली छात्र अपने स्कूल में ही तकनीकी शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
-------------------
संचालन सुनिश्चित कराएंगे बीईओ
आइसीटी लैब स्थापना को लेकर डीपीओ ने जो निर्देश जारी किए हैं उनके मुताबिक अधिष्ठापन हेतु आर्मी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड का चयन कर इसके साथ एकरारनामा के उपरांत कार्य आदेश निर्गत किया गया है। इस संस्था द्वारा अधिष्ठापन से पूर्व विद्यालय का सर्वे, बिजली सप्लाई, इंटरनेट कनेक्शन, साफ्टवेयर एवं हार्डवेयर इंस्टालेशन का कार्य किया जाना है। जिसके बाद संस्था द्वारा शिक्षकों को भी वेब आनलाइन साफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसे में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को चयनित विद्यालयों में आइसीटी के अधिष्ठापन संचालन सुनिश्चित कर कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है।

अन्य समाचार