संसू, सिकटी (अररिया): सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ अररिया एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बैठक की। मौके पर सिकटी सीओ सह एमओ वीरेंद्र कुमार सिंह, कुर्साकांटा एमओ सुनील कुमार सिंह, सप्लाई ऑपरेटर मुकेश कुमार मौजूद रहे। इस बैठक में कुर्साकांटा प्रखंड के करीब पचास तथा सिकटी के साठ जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने भाग लिया। बैठक में सभी दुकानदारों को निर्देश देते हुए एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने कहा एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों को राशन से आधार और बैंक विवरण जोड़ें। खाद्यान्न के वितरण के लिए आधार सीडिग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सभी ?जन वितरण प्रणाली दुकानों में पोस मशीन से राशन वितरण किया जाएगा। अगर जिन लोगों को आधार से राशन कार्ड लिक नहीं होगा उनका राशन निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने का निर्देश देते हुये कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने दुकान में लाभुकों की सूची स्पष्ट रुप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। दुकानदारों को बताया गया कि सभी अपने दुकान के दीवार को हरा रंग से रंगे, लाभुकों की सूची तथा बोर्ड दुकान में लगाएं। प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लाभुकों के बीच ससमय राशन का वितरण करें। खाद्यान्न वितरण में कटौती तथा लाभुकों के साथ लापरवाही बरतने पर वैसे दुकानदारों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।