संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के रामघाट स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिस मेले का उद्घाटन विधिवत रूप से प्रखंड प्रमुख मनोज यादव पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रूपेश कुमार पंचायत के मुखिया सिकंदर यादव, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कुमार मार्तंडय ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेला में अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रूपेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ्य मेला में पहुंच रहे मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा था। मेले में दिन भर सैकड़ों की संख्या में प्रखंड क्षेत्र के दूरदराज से मरीजों का भीड़ देर शाम तक स्वास्थ्य जांच व विभिन्न प्रकार के जांच व दवाई लेने के लिए लगा रहा। ज्ञातव्य हो कि मेले के दौरान विभिन्न काउंटर पर एनसीडी जांच, डेंटल चेकअप , पोषण परामर्श, आरटीआई ,एसटीआई ,कालाजार ,मलेरिया ,एडस, टीवी, वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से वरीय चिकित्सकों से मरीजों की बातचीत, परिवार नियोजन का सलाह, योगा का जानकारी, कोविड-19 जांच, कोविड-19 का टीका, गोल्डन आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी, स्किन चेकअप ,तंबाकू से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी के अलावे अन्य बीमारियों का जांच के साथ-साथ समुचित दवा का वितरण मरीजों के बीच किया गया। जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रूपेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र से पहुंचे मरीजों का चेकअप स्वास्थ्य जांच के बाद दवा का वितरण किया गया। वहीं परिवार नियोजन का सलाह तंबाकू से होने वाले रोगों की जानकारी सहित कई बिदुओं पर अलग-अलग काउंटर पर स्वास्थ्य सलाह दिया गया। मौके पर डा. पीके दास ,रमेश मेहता ,संजय कुमार, एएनएम में बंदना कुमारी, कंचन कुमारी ,लता कुमारी ,मितुज ,गीता कुमारी के अलावे दर्जनों की संख्या में चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी सहीत मेला पहुंचे मरीज मौजूद थे।
एनएच 327 ई पर ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत यह भी पढ़ें