संसू ,कुर्साकांटा (अररिया): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जारी निर्देश का पालन करते हुए स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह द्वारा किया गया । स्वास्थ्य मेला में मौजूद पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है । आमजनों को चाहिए की किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो तो वे निश्चित रूप से निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य जांच के उपरांत अपना इलाज कराएं। उन्होंने बताया कि कोविड19 को लेकर भी आमजन जारी गाइड लाइन का पालन करना सुनिश्चित करें। पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में जारी निर्देश के तहत एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य संबंधी काउंटर बनाया गया । जिसमें पंजीकरण केंद्र, कोविड जांच केंद्र, स्वास्थ्य जांच केंद्र, एनसीडी स्क्रीनिग, गोल्डन कार्ड केंद्र, कोविडट्ठ19 टीकाकरण, परिवार नियोजन केंद्र, एचआईवी टेस्ट, कुष्ठ रोगी जांच केंद्र, दवाई वितरण केंद्र, नियमित टीकाकरण केंद्र, एएनसी जांच समेत अन्य जांच के उपरांत लाभार्थियों के बीच नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला में पांच सौ जांच का लक्ष्य दिया गया है जिसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरविद कुमार मंडल, पंसस प्रतिनिधि डायमंड वर्मा, स्वास्थ्य प्रशिक्षक मदन पासवान, डॉ ए रब्बान, डॉ राजेश रौशन, डॉ वसीम, डॉ शैलेश कुमार सुमन, डॉ ओमप्रकाश पंडित, डॉ सावन कुमार, डॉ रेखा कुमारी, डॉ पीपी गुप्ता, बीसीएम सरिता कुमारी, एएनएम पूनम कुमारी,मनीषा कुमारी, कुमारी रूबी रश्मि, पिकी कुमारी, नीलम ठाकुर, यशोदा कुमारी, निक्की कुमारी, विनिता कुमारी, फार्मासिस्ट चंद्रजीत सिंह बेदी, मनोज कुमार, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार झा, मिलिद मोनू, समेत सभी आशा फेसिलेटेटर, स्वास्थ्य कर्मी व डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद थे।
एनएच 327 ई पर ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत यह भी पढ़ें