संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा बाजार के शुक्रहाट के बिहार सरकार की जमीन पर किए गए वर्षों से अतिक्रमण खाली कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नरपतगंज अंचल पदाधिकारी शंभू प्रकाश ने सभी चिन्हित अतिक्रमणकारियों को आखिरी और अंतिम नोटिस पत्र जारी किया है जो नोटिस पत्र में चयनित लोगों को सख्ती के साथ निर्देश दिया गया कि अगर 30 अप्रैल तक बिहार सरकार की जमीन पर किया अतिक्रमण खाली नहीं करते हैं तो 1 मई के बाद कभी भी बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण किए गए जगह को ध्वस्त कर दिया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि फुलकाहा बाजार स्थित हाट परिसर के जमीन में वर्षों पूर्व से अतिक्रमण मामले को लेकर एक माह पूर्व अररिया जिला पदाधिकारी ने अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए अंचल पदाधिकारी को अति शीघ्र अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से अंचल पदाधिकारी के द्वारा लगातार सभी चिन्हित लोगों को अतिक्रमण खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है। लेकिन दो बार दिए गए नोटिस के बाद खाली नहीं करने पर अंचल पदाधिकारी के द्वारा 16 अप्रैल को अंतिम और आखरी 14 दिनों का समय देते हुए 30 अप्रैल तक हर हाल में अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी शंभू प्रकाश ने बताया कि अगर 30 अप्रैल तक अतिक्रमण खाली नहीं किया जाता है तो प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर से सभी अतिक्रमण किए गए स्थल को ध्वस्त कर दिया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।