संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया):
फारबिसगंज के दल्लू टोला में विगत 9 अप्रैल को किराना व्यवसायी मनोज कनोजिया के आवास के सामने हुए उन पर फायरिग एवं डेढ़ लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों में मुहम्मद राजू उर्फ राजू पिता रफीक वार्ड संख्या 18 दल्लू टोला निवासी, मुहम्मद आजाद उर्फ सज्जाद पिता सोहेब वार्ड संख्या 18 दल्लू टोला निवासी एवं अटल कुमार मंडल पिता गौरी शंकर मंडल वार्ड संख्या 6 वीरपुर जिला सुपौल निवासी शामिल है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों से फारबिसगंज थाना में
पुलिस ने गहन पूछताछ की। पूछताछ उपरांत थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने बताया कि उक्त तीनों के अलावा एक अन्य अपराधी भी घटना में शामिल था। जिसका नाम दिनेश साह जदिया छातापुर निवासी है। वह अभी पुलिस के पकड़ से बाहर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के पास से व्यवसायी मनोज कनौजिया के डिक्की में मौजूद कागजात भी बरामद किया है। साथ ही दो मोबाइल भी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की विभिन्न बिदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन अभियान चला रही है। गौरतलब है कि 9 अप्रैल को राम नवमी रथ यात्रा संपन्न होने के बाद जहां प्रशासन के पदाधिकारी राहत की सांस लेते हुए अन्य काम निपटाने में लगे हुए थे। वहीं दूसरी ओर देर शाम बेखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी से हथियार के बल पर लगभग डेढ़ लाख रुपए एवं उसकी मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए थे। घटना शहर के दल्लू टोला मस्जिद के पीछे स्थित सड़क मार्ग में अपराधियों ने व्यवसायी के घर के सामने हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने किराना व्यवसायी को डराने के लिए फायरिग भी की थी। अपराधी व्यवसायी का बाइक लेकर भाग गए थे और बाइक के डिक्की में लगभग एक से डेढ़ लाख रुपया रखा हुआ था।