प्रखंड शिक्षक साकेत कुमार को बनाया प्रभारी प्रधानाध्यापक। बीईओ ने पत्र भेज कर दिया आदेश। संसू.रानीगंज(अररिया): रानीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कामेंद्र कुमार कामेश ने शनिवार को पत्र भेजकर आदेश जारी किया है कि प्राथमिक विद्यालय नेमानी टोला बेलसरा गोठ में मात्र एक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ठाकुर पंचायत शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थापित हैं। जिसके द्वारा सरकारी कोष से वित्तीय राशि की गबन की गई है। जिसके आरोप में निलंबित करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया के द्वारा निर्गत किया जा चुका है। मगर अभी तक नियोजन इकाई के द्वारा निलंबित नहीं किये गए हैं। ऐसी परिस्थिति में प्राथमिक विद्यालय नेमानी टोला बेलसरा गोठ एक शिक्षकीय विद्यालय होने के कारण साकेत कुमार प्रखंड शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसरा गोठ को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक विद्यालय नेमानी टोला में प्रतिनियुक्त किया जाता है। चूंकि प्राथमिक विद्यालय नेमानी टोला बेलसरा गोठ उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसरा गोठ में सम्बद्ध है। साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का कार्य देखने का दायित्व भी दिया जाता है। धर्मेंद्र कुमार ठाकुर के मामले के निष्पादन होने तक साकेत कुमार विद्यालय के समस्त कार्यो का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। प्रभार नहीं मिलने की स्थिति में बीईओ को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे ताकि सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में धर्मेंद्र कुमार ठाकुर पर आवश्यक कार्रवाई किया जा सके। साथ ही साकेत कुमार को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय का पूर्ण प्रभार नहीं मिलने की स्थिति में भी प्रभारी प्रधानाध्यापक का कार्य करना नए पंजी से प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। ताकि मध्याह्न भोजन योजना आदि का कार्य बाधित न हो।