उपमुख्यमंत्री रविवार को पहुंचेंगे सुन्दरनाथ धाम
संसू ,कुर्साकांटा (अररिया ) रविवार को प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार तारकिशोर प्रसाद का आगमन सुबह 10 बजे होने जा रहा है। उक्त जानकारी देते पूर्व राज्यमंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि डिप्टी सीएम बाबा सुंदरनाथ धाम में पूजा अर्चना के उपरांत शादी समारोह में शामिल होंगे । ज्ञात हो कि रविवार को सिकटी विधायक सह पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल के कनिष्ठ पुत्र की शादी समारोह में वे शामिल होंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर सुंदरनाथ धाम न्यास समिति द्वारा तैयारी जोरो से की जा रही है।
---------- न्यायालय के वारंटी को कुर्साकांटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
संसू ,कुर्साकांटा (अररिया ) कुर्साकांटा पुलिस द्वारा गुरुवार की देर रात कविलाशा से न्यायालय के वारंटी को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी देते थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि कविलाशा निवासी मंटू बेसरा पिता रघुनाथ बेसरा जो कि न्यायालय का वारंटी है को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है । -----
एक गिरफ्तार
संसू, रेणुग्राम (अररिया ):
सिमराहा थाना पुलिस ने पूर्व के कांड में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जितेंद्र कुमार मंडल है जो कुशहा का निवासी है। ---
गेहूं काटने के विवाद को लेकर मारपीट केस दर्ज।
संसू, पलासी (अररिया) - प्रखंड क्षेत्र के धर्मगंज निवासी महेश्वर दास ने गेहूं काटने के विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार मारपीट व छिनतई सहित रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में 17 नामजद सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। जिनमें ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर - पेरवाखुड़ी के दिनेश राय, सुरेश राय, सुनील राय, मु. जियाबूल सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। घटना बीते नौ अप्रैल सुबह की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती बतायी गयी है। इस बाबत थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
------------------------------------------------------------------------------------