संस., सिकटी(अररिया): सिकटी प्रखंड क्षेत्र के भिडभीडी पंचायत के फुटानी चौक स्थित महादेव क्रिकेट स्टेडियम में महादेव क्रिकेट क्लब लाटखरीद द्वारा आयोजित टी- 20 क्रिकेट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। जिसमे चहटपुर ने सतबेर को चार विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमाया।
मुख्य अतिथि के रुप में संसाद अररिया प्रदीप कुमार सिंह विजेता टीम को विजेता कप प्रदान किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सतबेर की टीम सात विकेट के नुकसान पर 194 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी चहटपुर की टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन आफ फाइनल मैच चहटपुर के सोनू बने। जिन्होंने महज 20 गेंदों मे 55 रन बनाए। साथ ही एक विकेट भी लिया। मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार चहटपुर के चिन्टू को मिला। विजेता व उपविजेता को कप के साथ नगद इनाम भी दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह कहा कि भारत के प्रधानमंत्री खेलो इंडिया कार्यक्रम चला रहे हैं,आज ओलंपिक मे भारतीय खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर भारत का गौरव बढाया हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के ग्रामीण स्तर पर खेलते हुए एक दिन जिला स्तर, राज्य स्तर और एक दिन देश के लिए खेल सकते है अगर लगन हो,तो एक दिन आपमे से कोई हार्दिक पांण्डया के तरह बन सकते है। अपने क्षेत्र के हर खेल में मैं सहयोग करूंगा। मैदान में मौजूद आवाम ने सांसद से स्टेडियम बनाने की मांग करने पर सांसद ने कहा आप जमीन उपलब्ध कराओं स्टेडियम बनाना मेरा काम है। सांसद के इस वक्तव्य से खेल प्रेमी प्रफुल्लित हो उठें। फाइनल मैच के समारोह में मौजूद पुर्व मुखिया भिडभिडी अरबिद मंडल,दयानंद मंडल, रतिश रमण( जिला परिषद प्रतिनिधि) हरेंद्र सिंह (भाजपा मंडल अध्यक्ष सिकटी) अजय मंडल, कुमोद झा, रामदेव पासवान मुखिया बोंकन्तरी,महेंद्र यादव मुखिया कोआकोह,नीलम देवी मुखिया भिडभिडी,विजय विश्वास,अरुण कुमार मंडल, महादेव क्रिकेट कल्व फुटानी चौक अध्यक्ष मुरलीधर मंडल,मनोज भारती,उमानंद मंडल प्रखंड काग्रेंस अध्यक्ष सिकटी, प्रदीप कुमार झा बब्बन जी मुखिया ठैंगापुर ,गौरी झा,पंसस विरेन्द्र मंडल इत्यादि लोगों के क्रिकेट के फाइनल मुकाबला का आनंद लिया।