रामनवमी के मौके पर सिमराही में निकली विशाल शोभा यात्रा, भगवामय हुआ शहर

संवाद सूत्र, राघोपुर( सुपौल): सिमराही नगर पंचायत स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से सोमवार को रामनवमी के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । रामनवमी शोभा यात्रा समिति सिमराही के तत्वाधान में रथ पर राम-सीता की झांकी के साथ ढोल नगाड़ा बजाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए। शोभा यात्रा एनएच 57 से निकलकर पिपराही रोड होते हुए एनएच 106 राघोपुर थाना प्रखंड मुख्यालय के सामने से रेलवे ढाला पारकर पोस्ट ऑफिस से होते हुए वापस फिर उसी रास्ते से सिमराही बाजार के गोल चौक होते हुए गांधीनगर, हॉस्पिटल रोड, करजाईन रोड नगर भ्रमण करते हुए पुन: वापस सिमराही राधाकृष्ण ठाकुर बाडी पहुंची । पूरा नगर पंचायत इलाका भगवा के रंग में रंगा नजर आ रहा था। नगर के हर घर पर जय बजरंगबली और जय श्री राम के स्लोगन लिखे ध्वज लहरा रहे थे। सरकार के गाइडलाइन के तहत निर्धारित जुलूस मार्ग पर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी सहित भारी संख्या में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल चल रहे थे। बताते चलें कि शोभा यात्रा जिधर से गुजरी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड पड़ी। शोभायात्रा में शामिल झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान जय श्रीराम व भारत माता के जय घोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। भगवान श्रीराम के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। रथ पर भगवान की झांकी और उसके साथ भारी संख्या में भगवाधारी श्रद्धालु हाथ में झंडा लेकर पैदल एवं मोटरसाइकिल पर सवार होकर जय हनुमान जयश्री राम का नारा लगाते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं हिदू संगठन कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से हो रहा था । जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा पानी और शरबत से स्वागत किया जा रहा था। वहीं प्रखंड प्रमुख मो. फिदा हुसैन उप प्रमुख शंकर गुरमैता एवं कई कार्यकर्ता द्वारा स्टाल लगाकर लड्डू वितरण किया जा रहा था। वहीं कई जगहों पर रामनवमी के शुभ अवसर पर अष्टयाम संकीर्तन भी प्रारंभ हो गया है ।


अन्य समाचार