संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल): एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली ने अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 198/03 के समीप भारत से नेपाल ले जाए जा रहे 102 नग स्लीपिग बैग के साथ दो कारोबारियों को गिऱफ्तार किया । जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा चौकी रिफ्यूजी कालोनी के सीमा स्तंभ संख्या 198/03 के समीप भारी मात्रा में स्लीपिग बैग की तस्करी होने वाली है । कार्यवाही को अंजाम देते हुए इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल जय चंद्र पांडे, कांस्टेबल सौरव कुमार, अखिलेश कुमार गुप्ता, पवन पांडे तथा कांस्टेबल हरवीर जाट के साथ नाका दल का गठन कर सीमा स्तम्भ संख्या 198/03 के लिए रवाना हुए। चिन्हित स्थान पर पहुंचने के कुछ समय पश्चात नाका दल द्वारा देखा गया कि दो व्यक्ति साइकिल पर कुछ सामान लेकर भारत से नेपाल प्रभाग के तरफ जा रहे हैं। नाका दल द्वारा उक्त व्यक्तियों को रोककर पूछ-ताछ के साथ उनके सामानों की तलाशी ली गई जिसमें उनके पास से 120 नग स्लीपिग बैग बरामद हुए। तत्पश्चात नाका दल द्वारा स्लीपिग बैग को जब्त कर दो साइकिल व कारोबारियों सहित कस्टम विभाग भीमनगर को सुपुर्द किया गया है। कारोबारियों की पहचान संतोष मेहता, उम्र - 32 वर्ष, पिता- बद्री मेहता, गांव -बनैलीपट्टी वार्ड संख्या- 08, थाना वीरपुर, जिला सुपौल तथा रामानन्द गुप्ता, उम्र - 40 वर्ष, पिता महेंद्र प्रताप गुप्ता, गांव मेहता टोला, थाना बसमतिया, जिला अररिया निवासी के रूप में की गई ।