मास्टर माइंड के निशान देही पर छापेमारी की चल रही प्रक्रिया
संवाद सूत्र, ताराबाड़ी(अररिया): बैरगाछी ओपी पुलिस ने एक संगठित बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आधा दर्जन से अधिक बाइक को बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने मास्टर माइंड सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। ओपी अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि दो माह पूर्व क्षेत्र से एक बाइक की चोरी हुई थी तथा इस मामले के संबंध में पुलिस केस दर्ज करते हुए बाइक बरामद करने के लिए गुप्त तरीके से काम कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को पुलिस को बैरगाछी चौक के आसपास चोरी के बाइक के साथ एक व्यक्ति के जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते हीं पुलिस वाहन चेकिग लगाकर तलाशी के क्रम में पलासी थाना क्षेत्र के रागिब नामक युवक को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया। रागिब के निशानदेही पर पुलिस ने ओपी क्षेत्र के बसंतपुर निवासी नौशाद के घर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने चोरी के दो बाइक तथा इसी गांव के इम्तियाज के घर से एक बाइक बरामद की। नौशाद इम्तियाज के निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड रामपुर मोहनपुर निवासी संजीर के घर छापेमारी की जहां से चोरी की चार बाइक बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने पल्सर, अपाचे, ग्लैमर सहित चोरी के आठ बाइक, दो मोबाइल व 15 हजार नगद रुपये के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार की है। पुलिस के मुताबिक संजीर आर्म्स एक्ट में तथा नौशाद चोरी व महलगांव ओपी क्षेत्र के एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है।ओपीध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह का तार काफी लंबा है। जल्द गिरोह का उछ्वेदन कर लिया जाएगा।