सिवान । आठवें चरण में 24 नवंबर को रघुनाथपुर एवं सिसवन में पंचायत चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन, स्क्रूटनी व संवीक्षा के बाद ईवीएम कमीशनिग एवं सीलिग का कार्य किया जोरों पर चल रहा है। इसको लेकर कर्मी व्यस्त दिख रहे हैं। रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार की देखरेख में ईवीएम कमीशनिग एवं सीलिग कार्य चल रहा है। इसकी मानिटरिग स्वयं बीडीओ द्वारा की जा रही है। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य में 120 कर्मी व एआरओ आठ लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 16 पंचायतों में 16 मुखिया, 16 सरपंच, 22 पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद के दो, वार्ड पद के लिए 220 एवं पंच पद के लिए 220 पद हैं। इसके लिए कुल 1425 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें 864 पुरुष एवं 561 महिला प्रत्याशी ताल ठोक रही हैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिला परिषद, मुखिया, बीडीसी, वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम तथा सरपंच एवं पद का चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होगा।
सिवान में नौ वर्ष बाद भी विद्यालय को भवन नहीं यह भी पढ़ें
वहीं सिसवन प्रखंड में आठवें चरण में 24 नवंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गंगपुर स्थित मध्य विद्यालय में मंगलवार को भी ईवीएम कमिशनिग का कार्य किया गया। इसके लिए के लिए 40 टेबल बनाए गए हैं। इस कार्य में चुनाव कर्मी, सेक्टर पदाधिकारी और एआरओ को लगाया गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार ने बताया कि ईवीएम कमीशनिग के काम में लगाए गए अधिकारी और कर्मियों को सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बैलेट यूनिट में मतपत्र को लगाने, कंट्रोल यूनिट में कैंडिडेट सेट करने, बैट्री लगाने, पिक पेपर सील करनने, विहित प्रपत्र में अनुबंध दो और तीन तैयार करने समेत सभी जरूरी जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम कमीशनिग करते हुए जरूरी बातों का ख्याल रखने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर तक ईवीएम कमीशनिग का कार्य चलेगा।
---