VIDEO: आर्यन की रिहाई के बाद लौटी शाहरुख खान के चेहरे पर मुस्कान

नई दिल्ली. बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रूज शिप ड्रग्स केस में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान को जमानत (Aryan Khan Bail) दे दी है. आर्यन को बेल मिलते ही शाहरुख के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. मुंबई के ट्रिडेंट होटल से शाहरुख और उनकी टीम की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर साफ पता चलता है कि बेटे की रिहाई के बाद शाहरुख ने राहत भरी सांस ली है. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है, जो शाहरुख के घर 'मन्नत' का है.

वहीं, शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए सभी का आभार वक्त किया है. साथ ही, बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे आर्यन को लेकर पोस्ट करते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं, जहां सोनू ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती.', तो दूसरी तरफ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'प्रभु का धन्यवाद'.
# | Earlier visuals from actor Shah Rukh Khan’s residence ‘Mannat’ in Mumbai after the grant of bail by Bombay High Court to his son Aryan in the drugs-on-cruise case pic.twitter.com/nCtoT7KuEf
- ANI (@ANI) October 28, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा के अलावा एक्टर आर माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भगवान का शुक्र है. एक पिता के रूप में मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं. सभी अच्छी और सकारात्मक चीजें हों.'

(फोटो साभारः Viral Bhayani)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'आर्यन खान और अन्य को जमानत मिलने पर बधाई. मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार यह मिल गया, भाई शाहरुख खान भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं. भगवान आप और आपके परिवार दोनों को आशीर्वाद दें.' इनके अलावा भी कइयों ने पोस्ट कर आर्यन को बधाई दी है.


Twitter PrintShot
वहीं, आर्यन खान का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सतीश मानेशिंदे की कानूनी टीम ने कहा, 'आर्यन खान को आखिरकार बॉम्बे हाइकोर्ट द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया है. 2 अक्टूबर को हिरासत में लिए जाने के पहले क्षण से ही कोई कब्जा नहीं, कोई सबूत नहीं, कोई खपत नहीं, कोई साजिश नहीं! सत्य मेवा जयते.'

अन्य समाचार