OPPO ने इस साल की शुरुआत में ओप्पो ए54 स्मार्टफोन लॉन्च किया था और उसके बाद नया वेरियंट 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया. अब कंपनी ने एक और नया वेरियंट लॉन्च किया है, जिसका नाम ओप्पो ए54एस है. साथ ही यह स्मार्टफोन इटली की एमेजॉन पर लिस्टेड है. यह फोन क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू कलर में आता है. साथ ही यह स्मारट्फोन 18 नवंबर को लॉन्च होगा.
इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह एक 5जी सपोर्ट के साथ आने वाला किफायती स्मार्टफोन है. इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर और 4जीबी रैम मिलती है. साथ ही इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत EUR 229.99 (करीब 20 हजार रुपये) रखी है.
OPPO A54s 5G के स्पेसिफिकेशन
OPPO A54s के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. साथ ही इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.7 है. इसमें 480 निट्स पीक ब्राइटनेस है.
OPPO A54s 5G का प्रोसेसर
OPPO A54s के इस फोन में मिडियाटेक हेलियो जी 35 प्रोसेसर दिया गया है, जो IMG GE8320 GPU के साथ दिया गया है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. साथ ही इसमें 256 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
OPPO A54s 5G का कैमरा
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्र्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर है, जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर दिया है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है. इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सामने की तरफ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
OPPO A54s 5G की बैटरी
सुरक्षा के मद्देनजर इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो बायोमैट्रिक तरीके से फोन को अनलॉक करने का काम करता है. इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के चार्जिंग के साथ आता है.
POCO M4 Pro 5G दिवाली के बाद होगा लॉन्च, जानिए इस फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन
फ्लिपकार्ट दिवाली सेल: मात्र 49,999 रुपए में मिल रहा iPhone 12, यहां जानिए क्या है डील ऑफर